कलानिधि और दयानिधि मारन में कितने पैसों की लड़ाई, 22 साल पहले हुई थी धोखाधड़ी, दोनों में कौन ज्यादा अमीर


नई दिल्ली. औद्योगिक घरानों में संपत्ति और जायदाद की लड़ाई कोई नई बात नहीं है. इस कड़ी में एक और नाम मारन बदर्स का भी जुड़ गया है. खबर है कि मुरासोली मारन के दोनों बेटों में संपत्ति को लेकर विवाद अब अदालत की चौखट तक पहुंच गया है. छोटे भाई दयानिधि मारन ने बड़े भाई कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें 22 साल पहले की गई उनकी धोखाधड़ी को लेकर आरोप लगाए गए हैं. इस लड़ाई ने आम लोगों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर दोनों भाई कितने पैसों के लिए लड़ रहे हैं और दोनों में कौन ज्यादा अमीर है.
दोनों के बीच में कितने पैसों की लड़ाई चल रही है, इसकी जानकारी देने से पहले यह जानना जरूरी है कि दोनों भाई आखिर काम क्या करते हैं. पहले बात करते हैं बड़े भाई कलानिधि मारन की, जो देश के दिग्गज मीडिया संस्थान सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन हैं. छोटे भाई दयानिधि मारन एक राजनेता हैं और डीएमके पार्टी के सांसद भी हैं. इस लिहाज से एक भाई कारोबारी है और दूसरा राजनेता. संपत्ति विवाद में राजनेता ने कारोबारी भाई को नोटिस भेजा है.


