कांग्रेस का नया कारनामा, वीडियो में POK को पाकिस्तान में दिखाया; बीजेपी ने पूछा- माफी कब मांगेगी पार्टी?


नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में POK को पाकिस्तान में दिखाया, जिस पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पाकिस्तान परस्त चेहरा सामने आ चुका है. बहरहाल विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट किया. बीजेपी के शहजाद पूनावाला इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सोचिए, जयराम रमेश- जो राजनीति के ‘पिनोक्यो’ हैं- वे एक झूठा प्रेस रिलीज दिखाते हैं, जो अमेरिका की ओर से आया ही नहीं था.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि इसके बाद हमने देखा कि किस तरह कांग्रेस पार्टी भारत की सेना और उसके पराक्रम को कमतर दिखाने वाले अलग-अलग बयान देती है. पहलगाम हमले पर कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है और कहती है कि यह हिंदुत्व की वजह से हुआ. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को वह ‘छुटपुट सरेंडर’ और ‘फेलियर’ बताती है. अब कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. जबकि हम मानते हैं कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का है. अब तो 1994 का संसद का प्रस्ताव भी है, जिसमें साफ कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का एक-एक इंच भारत का है.


