

नई दिल्ली. ईरान और इजराइल दोनों ही भारत के व्यापारिक साझेदार हैं और अभी दोनों देशों में युद्ध चल रहा है. जाहिर है कि इस युद्ध का असर भारत के कारोबार पर भी दिख सकता है. इसी प्रभाव और नुकसान का आकलन करने के लिए सरकार जल्द मंथन करने वाली है. उद्योग जगत के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल करेंगे.
सरकारी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि भारत के विदेशी व्यापार पर ईरान-इजराइल संघर्ष के प्रभाव का आकलन करने और संबंधित मुद्दों का समाधान निकालने के मकसद से वाणिज्य मंत्रालय आज पोत परिवहन, निर्यातकों, कंटेनर कंपनियों और अन्य विभागों सहित हितधारकों के साथ बैठक करेगा. अधिकारी ने बताया कि बैठक आज है और हम मालभाड़े से जुड़े मुद्दे उठाएंगे. भारत स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.
